मुझे है जान का खतरा- विधायक मुन्ना तिवारी

0
4238

बक्सर खबर : सदर विधायक मुन्ना तिवारी से किसी ने फोन पर रंगदारी नहीं मांगी थी। उनको जान से मारने की धमकी मिली थी। इसका खुलासा मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने किया। विधायक संजय तिवारी ने कहा कि मेरी हत्या कराने की योजना है। जिसके पीछे सफेद-पोश लोगों का हाथ हैं। वे कहीं और के नहीं इसी शहर के रहने वाले लोग हैं। आप सभी को सुनने में आएगा। आने वाले एक-दो साल में मेरे उपर गोली चलेगी। उन्होंने बताया कि जिस लड़के ने मुझे फोन पर धमकी दी थी। उसे हिरासत में ले लिया गया है। उसे कुछ लोगों ने स्कार्पियो से बक्सर पहुंचाया। वे कौन लोग थे, जिन्होंने उसे गाडी से थाने लाकर छोडा ? पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। एसपी स्वयं अपने स्तर से जांच कर रहे हैं। मैं जल्द ही अपनी सुरक्षा को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलुंगा। इस आरोप में पकड़े गए युवक सोनू मिश्रा पिता जनार्दन मिश्रा ग्राम दुबौली, थाना सिकरौल से गहन पूछताछ की गयी है। जैसा की बक्सर खबर ने सोमवार को ही अपनी खबर के माध्यम से उसकी गिरफ्तारी की जानकारी दी थी। युवक ने स्वीकार किया है कि उसने विधायक को अनजाने में फोन किया। उन्होंने कहा मैं विधायक बोल रहा हूं। मुझे विश्वास नहीं हुआ। मैंने कहा तुही विधायक भइल बाड़। तब मुझे गाली सुनने को मिली। तब मुझे लग गया यह विधायक नहीं हो सकता। मैंने भी गाली दी। मामला बस इतना है। फिलहाल पुलिस ने सुसंगत धाराओं में उसके विरुद्ध मुकदमा कर उसी आरोपी करार दे दिया है।

पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया युवक सोनू मिश्रा
पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया युवक सोनू मिश्रा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here