छात्र विरोधी है सरकार, हुंकार रैली के तैयारी में जुटा एबीवीपी

0
465

बक्सर खबरः नीतीश सरकार दलित विरोधी है। जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण पिछड़े वर्ग के छात्रों को मिलने वाली छात्रवृति काटौती है। सरकार सिर्फ दिखावे का राजनीति कर रही है। हैदराबाद के रोहीत पर हाय तौबा मचा रही है। बिहार में दलित छात्रों पर लाठी चार्ज करा रही है। दलित वर्गों के साथ मत रूपी विश्वास को धोखा दे रही है। युक्त बातें इटाढ़ी दुर्गा मंदिर में हुंकार रैली को सफल बनाने को लेकर हुयी बैठक में भोजपुर बक्सर के विभाग संयोजक अनुराग श्रीवास्तव ने कही। वही प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य दीपक कुमार यादव ने कहा कि वाह रे नीतीश कुमार जी जिसको लिया झांसे में उसी को धोखा। परन्तु एबीवीपी के एक-एक सदस्य शपथ लेता है। जब तक हम जियेगे तब-तक पिछड़े वर्ग के छात्र-छात्राओं का हक नही मारने देगें। आप उन्हें ले झांसे में ले सकते हो परन्तु छात्र भाई लोग आपके झांसे में न आयेगे और छात्रों का हक दिला कर रहेगें। सभी छात्रों को 22 सितम्बर को पटना हुंकार रैली में शामिल होने का अह्वान किया। बैठक की अध्यक्षता अनुराग श्रीवास्त तो संचालन अभिषेक कुमार पाठक ने की। इस मौके पर गौतम पाठक, चेतन पाठक, सत्येन्द्र यादव, शिवम पाठक, अर्जुन ओझा, पंकज चैरसिया सहित दर्जनों छात्र मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here