बक्सर खबर: गुरूवार को सर्किट हाउस में बगेन पंचायत के मुखिया रंजीत कुमार सिंह ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार से मिलकर पंचायत के समस्याओं से अवगत कराये। उन्होनें कहा कि हमारा पंचायत शिक्षा और स्वच्छता से कोसो दुर है। जिसके चलते अपराधिक प्रवृति के लोग ज्यादा है। एक बार फिर नक्सलियों के बहकावे में लोग आ रहे है। यह मैं नही मेरे पिता के हत्याकांड में पकड़े गये अपराधियों ने स्वीकार किया है। इस लिए मैं चाहता हूं की हमारे पंचायत को विशेष पैकेज दिया जाये। जिससे शिक्षा और स्वास्थ के साथ बुनियादी सुबिधा उपल्बध कराया जा सके। इस पर मंत्री जी आश्वासन देते हुये कहा कि अगले महीने ब्रम्हपुर प्रखंड और बगेन पंचायत का दौरा कर हर संभव पंचायत के विकास में मदद किया जायेगा।
भोजपुर में मंत्री जी का भव्य स्वागत
बक्सर खबर: सूबे के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार का गुरूवार को नया भोजपुर में भव्य स्वागत किया गया। वे अपने एक दिन के बक्सर प्रवास के बाद सड़क मार्ग से पटना लौट रहे थे। इस दौरान नया भोजपुर में राजद के वरिष्ठ नेता सरफराज खां के नेतृत्व में महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया तथा फूल मालाओं से लाद दिया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों से लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान को सफल बनाने के लिए जी जान से जुटने का आह्वान किया। श्री कुमार ने खुले में शौच की प्रथा को रोकने के लिए समाज के प्रबुद्ध वर्ग के साथ ही हर तबका को आगे आने की बात कही। उन्होंने शराबबंदी को बिहार के हित में बताते हुए कहा कि इससे कई पीढ़िया सुधर जाएगी तथा एक सामाजिक बुराई का अंत हमारे बीच से हो गया है।