मांग-जिले में बने यादव छात्रावास

0
660

बक्सर खबर : यादव महासभा के सदस्यों ने शुक्रवार को समाहरणालय के समक्ष धरना दिया। पांच सूत्री मांगों में पहली मांग यादव रेजमेंट बनाने की थी। मांगपत्र के अनुसार देश के बहुत बड़े हिस्से का नेतृत्व यादव करते हैं। चीन के युद्ध में उनका इतिहास गौरव का रहा है। इस लिए अन्य रेजमेंट की तरह यादव रेजमेंट की स्थापना होनी चाहिए। दुग्ध उत्पादन को बिहार में उद्योग का दर्जा मिले, गौशाला में नयी कमेटी बने व किराया बढ़े, जिले में यादव छात्रावास का निर्माण हो, जातिगत जनगणना की रिपोर्ट जारी हो। राष्ट्रपति के नाम से तैयार मांगपत्र को जिलाध्यक्ष मनोज यादव व अन्य सदस्यों ने मिलकर अपर समाहर्ता को सौंपी। इस दौरान संजय यादव उपाध्यक्ष, जमुना यादव, श्रीनिवास सिंह यादव, जयराम यादव, कैलाश यादव, भरत साह, रामाकांत माली, बिरेन्द्र यादव, बबलु चौधरी, सुभाष यादव, विकास यादव, सियाराम यादव, प्रमोद यादव, लालबाबु सिंह यादव, ओम प्रकाश यादव, रास बिहारी यादव, सुरेन्द्र यादव, विजय कुमार, शिवनरायण यादव आदि धरने में शामिल हुए।

विज्ञापन
विज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here