बक्सर खबर : चौगाईं प्रखंड के मुरार पंचायत में 13वें वित आयोग के तकरीबन बारह लाख रूपयें का गबन कर लिया गया था। इस आरोप में पंचायत सचिव नारायण दत्त के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। मुरार पुलिस द्वारा नाटकीय ढ़ंग से जिला मुख्यालय स्थित आवास से गिरफ्तार कर लिया गया । पुष्टि करते हुए मुरार थानाध्यक्ष देवानंद शर्मा ने बताया कि पंचायत सचिव की तलाश कई माह से थी । सनद रहे कि गिरफ्तार पंचायत सचिव नारायण दत द्वारा तेरहवें वित योजना आयोग की योजना संख्या 01/ 13-14 के तहत मुरार पंचायत के बनजरियां एवं बैदा गांव में क्रमश: 5,97000/ प्राकल्लित राशि से प्रति आंगनबाड़ी केन्द्र भवन के निर्माण हेतू राशि निर्गत की गई । इन दोनों योजनाओं के 6 फरवरी 14 से 6 मार्च 14 के बीच कुल चार किस्तों मे तत्कालीन पंचायत सचिव नारायण दत प्रसाद के द्वारा निकासी कर ली गई । बार-बार उन्हें चेतावनी मिलती रही। न तो भवन बना न ही राशि जमा हुई। अंतत: उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।