खुले में शौच मुक्त हुयी उमरपुर पंचायत

0
789

बक्सर खबर : सदर प्रखंड की उमरपुर पंचायत को जिले में सर्वप्रथम शौच मुक्त होने का गौरव प्राप्त हुआ है। पंचायत मुखिया विरेन्द्र उर्फ ललन राय ने इसकी घोषणा की है। उनके हलफनामे के बाद शुक्रवार को गांव में समारोह आयोजित कर गांव को जिले की श्रेष्ठ पंचायत घोषित किया गया। स्वच्छता के लिए चलाए जा रहे अभियान में अभी तक किसी पंचायत को इस दर्जा नहीं मिल पाया था। केन्द्र व राज्य सरकार के अभियान को मूर्त रुप देने के लिए प्रशासनिक पदाधिकारियों ने ग्रामीणों की प्रशंसा की। आयोजित समारोह में डीडीसी मोबीन अली, एसडीओ गौतम कुमार, बीडीओ मनोज कुमार, सीओ अनीता भारती के अलावा विशेष रुप से आमंत्रित दस प्रशिक्षु आइएएस भी शामिल हुए। उन सभी ने ग्रामीण स्तर पर होने वाले इस प्रयास को देखा। उपस्थित अधिकारियों ने सभी को शपथ दिलायी। यह हमारा लक्ष्य होना चाहिए। कोई भी इस तरह की गलती नहीं करे। जिससे समाज में गंदगी फैले। पंचायत का नाम गंदगी फैलाने वाली सूची में शामिल हो। इसकी जानकारी आरटीआई कार्यकर्ता अमित राय ने बक्सर खबर को दी।

add
add

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here