बक्सर खबर : व्यवहार न्यायालय में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित हुयी। जिसमें बैंक, दूरसंचार व राजस्व संबंधि साठ लाख रुपये के वाद का निपटारा हुआ। इसका शुभारंभ जिला जज प्रदीप कुमार मलिक, डीएम रमण कुमार व एसपी उपेन्द्र कुमार शर्मा ने संयुक्त रुप से किया। जिला जज ने कहा लंबित मुकदमों की सुनवायी में राष्ट्रीय लोक अदालत मिल का पत्थर साबित हो रही है। वादी, अधिवक्ता मिलकर बेहतर पहल करें तो बगैर खर्चे से बड़ी संख्या में मुकदमों का निस्तारण संभव है। इस कार्य में सहयोग के लिए उन्होंने डीएम व एसपी को बधाई दी। न्यायालय से उपलब्ध सूचना के अनुसार कुल अट़़ठारह बेंच बनी थी। सभी पर न्यायिक दंडाधिकारी मौजूद थे। उनकी देखरेख में छाछठ लाख के मामलों का निष्पादन हुआ। इसमें बैंकों को 19 लाख 30 हजार 28 रुपये की प्राप्ति हुयी। दूरसंचार विभाग को 62 हजार रुपये प्राप्त हुए।