बक्सर खबर : कहीं मुशायरा हो और उसमें उर्दू जबा के मशहूर शायर मौजूद हो तो महफिल का रंग जुदा हो जाता है। सोमवार की शाम नगर के नया बाजार में ऐसे ही लाजवाब मुशायरे का आयोजन हुआ। जिसका शुभारंभ पूर्व मुख्य न्यायाधीश उदय प्रताप सिंह व युवराज चन्द्र विजय सिंह ने किया। मौके पर डा. तनविर फरीद पुस्तक प्रेमासित का विमोचन किया गया। जिला व सत्र न्यायाधीश प्रदीप मलिक के हाथो यह नेक कार्य हुआ। अपने संबोधन में यूपी सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजन होना चाहिए। इससे समाज में समरसता आती है। जिला जज ने कहा ऐसे कार्यक्रम टेंशन को मिटाने वाले होते हैं। युवराज चन्द्र विजय सिंह ने कहा जब सब साथ होते हैं तो दूरियां कम होती हैं। गुलशने अदब संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में फलक सुल्तानपुरी, सिहकत अमरोही, शबीना आदीब, तरन्नुम नार, फजीहत गहमरी, मिथिलेश गहमरी, डंडा बनारसी आदि मजे हुए शायरों ने अपने कलाम व शायर की झड़ी लगा दी। रात दो बजे तक चले आयोजन में लोग वाह-वाह करते-करते थक गए। मुख्य अतिथि के तौर पर सीजीएम हरिशंकर सिंह, शिवांग विजय सिंह, डा. सीएम सिंह, डा. आशुतोष सिंह, डा. वीके सिंह, नगर कोतवाल राघव दयाल, लता श्रीवास्तव आदि मौजूद रहीं। कार्यक्रम का संचालन साबित रोहतासवी ने किया।