बक्सर खबर : सरकार का नया आदेश आया है। शादी के लिए लोग बैंक से एक बार में ढ़ाई लाख रुपये तक निकाल सकते हैं। इसके लिए उन्हें कार्ड दिखाना होगा। इसके अतिरिक्त किसान को खाते से एक बार में पच्चीस हजार तक की निकासी करने की अनुमति मिल गयी है। किसान चाहे तो सप्ताह में एक बार पच्चीस हजार रुपये निकाल सकते हैं। रजिस्टर्ड कारोबारी भी पचास हजार रुपये तक की निकासी कर सकते हैं। जहां इन मामलों में सरकार ने ढील दी है। वहीं रुपये एक्सचेंज करने की राशि घटा दी है। अब 45 सौ की जगह सिर्फ दो हजार रुपये ही बदले जा सकते हैं। इन बातों की घोषणा इकोनामी एफेयर्स शशिकांत दास ने की है। शुक्रवार से यह नियम प्रभावी होंगे।