बक्सर खबर : सदर प्रखंड के नदांव गांव में शुक्रवार को प्रीमियर लीग मैच का शुभारंभ हुआ। पहले दिन के खेल में गुजारत व कोलकत्ता के नाम से बनी टीमों के बीच रोचक मुकाबला हुआ। जिसमें कोलकत्ता की टीम ने गुजारात को हरा दिया। टास जीतकर गुजरात के कप्तान दिशेन्द्र यादव ने बल्लेबाजी का फैसला लिया। उनकी टीम 15 ओवर में 112 रन बनाकर आउट हो गयी। जवाब में उतरी कोलकत्ता की टीम ने कैप्टन विश्वजीत के नेतृत्व में पन्द्रह ओवर में 115 रन बनाकर मैच जीत गयी। मुखिया स्पोर्टिंग क्लब द्वारा आयोजित प्रतियोगिता 15 दिसम्बर तक चलेगी। यह प्रतियोगिता का तीसरा वर्ष है। स्थानीय स्तर पर राज्यों के नाम से टीम बनाकर युवा खेल में शामिल होते हैं। प्रतियोगिता का उद्घाटन करने पहुंचे बीडीओ मनोज कुमार ने भी क्रिकेट की पिच पर सफाई का गेम खेला। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को स्वच्छता की कैप पहना जागरुकता का संदेश दिया।