बक्सर खबरः अनुमंडल स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया। रविवार को विभिन्न स्कूल कालेजों से आए युवा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। अपने प्रतिभा का प्रदर्शन कर से मनमोह लिया। सभी विधाओं मंें प्रथम तीन स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को 29-30 नवंबर को बक्सर में आयोजित जिला युवा सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए चयनित किया गया। इससे पुर्व डुमरांव नगर भवन में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन डीसीएलआर अजित कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने गीत संगीत तथा अन्य कलाओं को व्यक्तित्व के विकास के लिए जरूरी बताते हुए कहा कि युवा महोत्सव युवाआंें के लिए एक बेहतर प्लेटफार्म है। यहा से युवा अपने कला तथा सफलता का परचम देशभर में लहरा सकते है। उन्होंने युवाओं को सफलता का मंत्र बताते हुए कहा कि कड़ी मेहनत से ही आकाश बुलंदियों को छुआ जा सकता है। इसके बाद युवाओं ने एकल गीत, समूह गीत, नृत्य, शास्त्रीय संगीत, मूर्तिकला, हस्तकला आदि प्रतियोगिताओं में अपने जलवे विखेरे। महोत्सव में राज प्लस टू उच्च विद्यालय, डीएवी स्कूल, जवाहर नवोदय विद्यालय, महारानी उषारानी संगीत महाविद्यालय, सुमित्रा महिला महाविद्यालय, महारानी उषारानी बालिका उच्च विद्यालय के छात्रों के अलावे ग्रामीण क्षेत्र से आए दर्जनों युवाओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। महोत्सव में देशभक्ति गीत छाए रहे। हर देशभक्ति गीतों पर दर्शक जोरदार तालियां बजा रहे थे। कार्यक्रम का संचालन शैलेन्द्र श्रीवास्तव उर्फ राजू ने किया। प्रतियोगिता के सभी विधाओं मंें सफल तीन-तीन प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया तथा 29-30 नवंबर को बक्सर में होने वाले जिला युवा सम्मेलन के लिए उनका चयन हुआ। युवा महोत्सव के निर्णायक मंडल में शिक्षक गीतांजली राजेश मिश्र व संजय मुखर्जी शामिल थे। महोत्सव समन्वयक प्रमोद कुमार श्रीवास्तव के देखरेख में संपन्न हुआ। मौके पर सैकड़ो प्रतिभागी व लोग उपस्थित थे।