जनधन खाते में जमा हुए चालीस लाख, खाता फ्रिज

0
4530

बक्सर खबर : जनधन खाते में काला धन जमा होने की लगातार शिकायतें मिल रही हैं। ऐसे ही एक खाते में कुल चालीस लाख रुपये जमा हुए हैं। जिसे इनमटैक्स कार्यालय द्वारा सिज कर दिया गया है। मामला केन्द्रीय करा बक्सर में अनाज की आपूर्ति करने वाले ठेकेदार छोटू यादव के परिवार से जुड़ा है। यह मूल रुप से आरा जिले का रहने वाला व्यक्ति है। उसकी पत्नी सितारा देवी के नाम से आरा शहर के देना बैंक में जनधन का खाता है। जिसमें नोट बंदी के बाद कुछ किश्तों में चालीस लाख रुपये जमा हुए। आइटी सेल को इसकी सूचना मिली। उसने तत्काल खाते से लेनदेन पर रोक लगा दी। सितारा देवी से पूछताछ हुयी तो उसने कहा। यह रुपये मैंने दूध बेचकर जमा किए हैं। मेरा परिवार बहुत ही बड़ा है। सबने मेरे की खाते में रुपये जमा कर दिए। जिसके कारण राशी बड़ी हो गयी है। यह पुरी हमारी हमारी है। जिसे हमने वर्षो से बचाकर रखा था। हालाकि पूछताछ में यह बात सामने आयी है कि छोटू यादव जो बक्सर जेल में अनाज की आपूर्ति करता है। उसके नाम का खाता भी पहले से है। उसके घर जी जांच भी हुयी। वहां आधा दर्जन से अधिक मवेशी मिले। साथ ही यह भी पता चला कि परिवार में दूध बेचने का कारोबार भी होता है। फिलहाल आइटी सेल पूरे मामले की जांच कर रही है। यह मामला पिछले सप्ताह ही प्रकाश में आया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here