बक्सर खबर : ठंड के प्रभाव को देखते हुए सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों का समय सुबह दस बजे से कर दिया गया है। रविवार को इसका आदेश जिलाधिकारी रमण कुमार ने जारी किया। डीएम के आदेश में कहा गया है। यह निर्देश कक्षा एक से लेकर दसवीं तक के सभी विद्यालयों पर लागु होंगे। वैसे सरकारी वे निजी विद्यालय सोमवार को बंद हैं। मंगलवार से खुल रहे विद्यालयों में यह आदेश प्रभावी होगा। निदेश का अनुपालन अगले आदेश तक किया जाएगा। ऐसा पत्र में कहा गया है। अंतिम तिथि घोषित नहीं की गयी है। क्योंकि मौसम का पूर्वानुमान अभी नहीं जा सका है। निदेश की अवहेलना करने वाले विद्यालय प्रबंधनों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की बात कहीं गयी है। कक्षा ग्यारह से बारह के विद्यालय अपने पूर्व निर्धारित समय अनुसार ही चलेंगे।
वुडस्टॉक कैम्ब्रिज फाउंडेषन तो किसी कीमत पर स्कूल नही बंद करेंगे |