बक्सर खबर : जिले के डुमरांव शहर में गणेश जी प्रगट हो गए हैं। उनके दर्शन के लिए लोग पहुंच रहे हैं। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है पेड़ में भगवान की प्रकृति बनना किसी आश्चर्य से कम नहीं। इस लिए वहां भीड़ जमा हो रही है, चढ़ावा भी चढ़ रहा है।
ट्रेनिंग कालेज के शिवमंदिर में हुआ आश्चर्य
बक्सर : शहर के मुख्य मार्ग पर टीचर ट्रेनिंग कालेज का परिसर है। वहां महाकाल शिव मंदिर है। परिसर में कनैले फूल का वृक्ष है। यह बहुत पुराना है। हर आने जाने वाला उसे वर्षो से देख रहे हैं। इस बीच रविवार की सुबह किसी एक भक्त की नजर इस पर पड़ी। उसने अन्य लोगों को बताया। मुझे ऐसा लग रहा है। उस पेड़ में गणेश जी की आकृति बन गयी है। जो पहुंचा नजारा देख दंग रह गया। स्पष्ट रुप से ऐसा लग रहा है, जैसे गणेश जी का प्रतीक पेड़ की शाखा पर उभर आया है। पूरे क्षेत्र में यह कौतूहल का विषय बना है। इसके दर्शन के लिए रविवार को पूरे दिन तांता लगा रहा।