बक्सर खबर : राहुल मिश्रा, पिता ललन मिश्रा ग्राम कुसुरुपा थाना राजपुर। यह उस युवक का नाम है। जिसके अपहरण की प्राथमिकी चार दिन पहले धनसोई थाने में दर्ज करायी गयी है। इसके पिता ललन मिश्रा से किसी ने फोन पर पन्द्रह लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। वे भागे-भागे राजपुर थाने पहुंचे। वहां से उनको धनसोई थाना भेजा गया। क्योंकि राहुल अपने ननिहाल पठखवलिया से लापता हुआ था। शिकायत दर्ज होने के बाद से पुलिस राहुल की तलाश में जुटी थी। इस बीच सोमवार को चौंका देने वाली सच्चाई सामने आयी है। जिस नंबर से उसके पिता को फोन आया है। वह किसी और के नहीं स्वयं राहुल के नाम से पंजीकृत है। पुलिस को जब इसका पता चला तो उसके होश उड़ गए। नंबर को ट्रेस करती पुलिस उस तक पहुंचने के प्रयास में जुटी है। यह बात फिलहाल उसके परिजनों को नहीं बतायी गयी है। क्योंकि परिवार को इसका भरोसा नहीं होगा। पर इस फिल्मी कहानी से पुलिस को भी चक्कर में डाल रखा है। जब तक युवक बरामद नहीं हो जाता। पुलिस कुछ कहना नहीं चाहती। धनसोई के थानाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार शर्मा ने भी इस सिलसिले में पूछने पर कुछ भी बताने से इनकार किया।