डिप्टी कमानडेंट बने संदीप केशरी

0
5204

बक्सर खबर : जब अपने बीच के किसी व्यक्ति को सफलता मिलती है तो सभी को गर्व होता है। यह खुशी संदीप केशरी ने अपने परिजनों और मित्रों को दी है। उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा में 109 स्थान लाकर जिले के युवाओं को प्रेरणा दी है। सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र ने वर्ष 2006 में 90 प्रतिशत अंक के साथ मैट्रिक की परीक्षा पास की। यहां से डीपीएस रांची चले गए। जहां से 12 वीं की परीक्षा 82 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्ण की। रुडकी इंजीनियरिंग कालेज से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की।

इस बीच उनके बड़े भाई प्रदीप केशरी व पिता राजेन्द्र केशरी जी ने भरपुर सहयोग किया और हौसला बढ़ाते रहे। 2016 की परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद संदीप अब सहायक समादेस्टा बन गए हैं। बक्सर खबर से बातचीत में उन्होंने कहा मेरे दादा जी पशुपति केशरी व मां सीता देवी का आर्शीवाद काम आया। मेरा यह मानना है समाज को बेहतर बनाने में शिक्षा का अहम योगदान है। मैं ग्रामीण परिवेश का छात्र रहा हूं। यहां रहकर लगन के साथ जो पढ़ाई करेगा। वह अवश्य सफलता पाएगा। मैंने सोचा है। हमेशा बेहतर करने वाले छात्रों को प्रोत्साहित करुंगा। उन्होंने बताया कि मेरी पसंद एसएसबी है। हमेशा से अपने देश के लिए कुछ करने की इच्छा लिए मैंने उसे चुना है। बक्सर खबर की शुभकामना भी उनके साथ है।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here