बक्सर खबरः नया भोजपुर के डुमरी रोड स्थित सहज बसुधा केन्द्र की दुकान में विद्युत विपत्र जमा करने आए एक ग्राहक व दुकानदार के बीच मामूली बात पर विवाद हो गया जो मारपीट में तब्दील हो गया। मारपीट की इस घटना में दो लोग जख्मी हो गए।
जख्मी एक पक्ष के विनीत सिंह व दूसरे पक्ष के वसुधा केन्द्र संचालक शशि अख्तर खां है। बताया जाता है कि विपत्र जमा करने के दौरान पैसों के लेन देन में यह विवाद उपजा था। इस संबंध में दोनों पक्षों द्वारा नया भोजपुर ओपी में एफआईआर दर्ज कराया गया है।