भ्रष्टाचार व लूट के खिलाफ सर्वदलीय कैंडल मार्च

0
1163

बक्सर खबरः सोमवार को डुमरांव नप में व्याप्त भ्रष्टाचार, लूट खसोट, घोटाला, दलाली तथा होल्डिंग टैक्स वृद्धि के खिलाफ लोगों ने कैंडल मार्च निकाला। अध्यक्ष व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की। कैंडल मार्च के बाद एक सभा का आयोजन किया गया। सर्वदलीय नागरिक समिति के बैनर तले राजगढ़ चौक से निकला कैंडल मार्च नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए ऐतिहासिक शहीद स्मारक पहुंच सभा में तब्दील हो गया। अमर शहीदों को नमन करने के साथ ही वक्ताओं ने कहा कि  टैक्स के निर्धारण में नगर परिषद प्रशासन द्वारा मनमाना रवैया अपनाया गया है।

जिससे नगरवासियों पर कर का अतिरिक्त बोझ बढ़ेगा। टैक्स वृद्धि का सबसे अधिक खामियाजा गरीबों को उठाना पड़ेगा। टैक्स के बोझ तले उनका जीवनयापन कठिन हो जाएगा। वक्ताओं ने नगर परिषद में भ्रष्टाचार, लूट खासोट, घोटाला तथा दलालों के चंगुल में होने का आरोप लगाया। इसकी निष्पक्ष व उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है। आंदोलन की अगली कड़ी में 30 मार्च को नगर परिषद कार्यालय में महा धरना करने का निर्णय लिया गया। कैंडल मार्च का नेतृत्व वार्ड पार्षद धीरज कुमार, सोनू राय, संतोष कुमार आदि कर रहे थे। मौके पर सत्यनारायण प्रसाद, शमी अख्तर, असीम हाशमी, कमल चैरसिया, राज सिंह, दशरथ प्रसाद विद्यार्थी, श्रद्धानंद तिवारी, अरबिंद शर्मा, सुमित जायसवाल, रामजी सिंह  समेत कई अन्य लोग थे।

विज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here