बक्सर खबरः अहले सुबह सेन्ट्रल जेल में छापेमारी से हड़कंप मच गया। मामला सोमवार सुबह 4: 00 बजे का है। जब अचानक सदर एसडीओ गौतम कुमार व सदर डीएसपी शैशव यादव के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस केन्द्रीय कारा पहुंची। उस समय कैदी गहरी निंद में सो रहे थे। जांच टीम लम्बी चैड़ी थी। 55 सिपाही लाइन से बुलाए गए थे। थाने से 25 सिपाही के अलावे नगर थानाध्यक्ष राघव दयाल, अद्यौगिक थानाध्यक्ष जितेन्द्र यादव, मुफस्सिल थानाध्यक्ष आदित्य कुमार, इटाढ़ी थानाध्यक्ष शमीम अहमद, डुमरांव थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, सिमरी थानाध्यक्ष सुधीर कुमार, नया भोजपुर ओपी प्रभारी कुणाल चंद सिंह सभी इस दल में शामिल थे। एक-एक वार्ड में जाकर जांच की गई।
दो घंटे तक चले इस सघन जांच में कुछ भी बरामद नहीं हुआ। इसकी पुष्टि सदर एसडीपीओ शैशव यादव ने की। बक्सर खबर से बातचीत में उन्होनें कहा कि यह रूटीन जांच थी। यह पहला मौका है जब कोई आपतिजनक समान बरामद नहीं हुआ। पुलिस का यह मानना है कि जेल ब्रेक के बाद प्रशासन सख्त हुआ है।