बक्सर खबर : जिन छात्रों में कुछ बनने की लालसा है। उनकी राह में अर्थ का अभाव व जानकारी की कमी बाधा नहीं बनेगी। क्योंकि उन्हें सही दिशा देने के लिए जिले में बड़े शिक्षक संस्थानों ने अपने माध्यम से मार्गदर्शन की पहल शुरु कर दी है। रविवार को इस कड़ी में अजिंक्या डी वाई पाटिल एवं तुलाज देहरादुन द्वारा नगर भवन में रुटर कैरियर फेयर 2017 का आयोजन किया गया। जिसमें शामिल होने पहुंचे विभिन्न कालेज के प्रतिनिधियों और शिक्षा विद ने छात्रों को उनकी रुचि के अनुरुप बेहतर कोर्स व कालेज की जानकारी दी।
पुर्वाह्न ग्यारह बजे नगर भवन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे सदर एसडीओ गौतम कुमार ने कहा लगन व मेहनत ही विद्यार्थी की कुंजी है। कार्यक्रम में शामिल अरुण उपाध्याय, रविशंकर तिवारी, तुलाज कालेज के नार्थ हेड रवि कुमार, एडु केयर के राजीव कुमार, गुरुकुल कालेज के निदेशक अनुपम, अभिषेक कुमार आदि ने छात्रों को सफल भविष्य के लिए दिशा निर्देश दिए। हेरिटेज स्कूल के निदेशक प्रदीप पाठक, अजिंक्या युनिवर्सिटी के नार्थ हेड आनंद कुमार मिश्रा ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा छात्रों को बेहतर भविष्य की जानकारी देने के लिए रुटर ट्रस्ट आगे भी इस जिले में कार्यक्रम आयोजित करेगा।