तडांग-भडांग से पुरी रात परेशान रहा रेल प्रशासन

0
3891

बक्सर खबर : बीती रात बक्सर से होकर पटना की तरफ जा रही सिंकदराबाद एक्सप्रेस बरुना स्टेशन से पहले अचानक खड़ी हो गई। वजह उसका हौज पाइप फट गया। कुछ यात्रियों ने हंगामा किया, नीचे से तड़ाम-धड़ाम की आवाज आ रही है। हौज पाइप फटने से गाड़ी में ब्रेक लग गया। गार्ड आदि ने निरीक्षण के दौरान देखा कि बी 3 बोगी का पाइप फटा है। दूसरी बोगी में भी पानी की टंकी फटी पाई गाई। सबने यह अनुमान लगाया कि पटरी पर बीछे कंकरीट तेज गति से जा रही ट्रेन से छिटक कर अंदर जा लगे होंगे। जिसकी वजह से ऐसा हुआ।

कुछ यात्रियों ने बताया इसकी वजह से पोल संख्या 625/7 के पास लगभग आधे घंटे तक ट्रेन खड़ी रही। पुन: पाइप बदलकर ट्रेन को आगे ले जाया गया। इसकी सूचना मिलते ही रेल प्रशासन के कान खड़े हो गए। क्योंकि पिछले फरवरी माह में बरुना और बक्सर के बीच पटरी पर बम धमाका हुआ था। इस घटना के बाद से रेल अधिकारी अभी तक परेशान हैं। वहीं इस तरह की दूसरी सूचना मिल जाने से सबके पसीने छूट रहे थे। इस संबंध में पूछने पर रेल अधिकारियों ने बस इतना कहा इस मामूली घटना थी। जिसे मीडिया तूल दे रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here