अटकलों पर लगा विराम, पीपा पुल बनकर हुआ तैयार

0
5446

बक्सर खबर : सिमरी को बलियां (उत्तर प्रदेश) से जोडऩे वाला पीपा पुल बनकर तैयार हो गया है। पंचायत चुनाव से पहले जब इसके निर्माण की घोषणा युवा नेता विजय मिश्रा ने की थी। तब कई तरह की अटकले लगाई जा रहीं थी। कुछ ने इसी चुनावी वादा कहा था। कुछ ने कहा जिले में ऐसा कोई नेता नहीं जो अकेले दम पर पीपा पुल बनवा दे। इन सारी अटकलों पर विजय मिश्रा ने विराम लगा दिया। सिमरी प्रखंड के तिलक राय हाता ओपी से बलियां के महावीर घाट तक प्रस्तावित पुल अब बनकर तैयार हो गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही इसका उद्घाटन होगा।

इस संबंध में बात करने पर विजय मिश्रा ने बताया कि मैं फिलहाल बलियां में हूं। निर्माण की प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही इसे एक तरफ से लिंक रोड से जोडऩे की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। गंगा पर बने पीपा पुल की राशि उत्तर प्रदेश सरकार ने स्वीकृत की है। इस वजह से सारा कार्य बलियां से ही हो रहा है। विभागीय रुप से भार क्षमता व गुणवत्ता की जांच पूरी होते ही इसका उद्घाटन हो जाएगा। फिलहाल पुल तैयार हो जाने के बाद से पैदल लोगों का आना-जान प्रारंभ हो गया है। इससे स्थानीय किसानों और फल दूध का कारोबार करने वालों में अपार खुशी है। क्योंकि जिला मुख्यालय से लगभग चालीस किलोमीटर दूर बसे सिमरी दियरा के लोग महज कुछ किलोमीटर की दूरी तय कर बलियां जिला मुख्यालय पहुंच जाया करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here