बक्सर खबरः चुल्हे से निकली चिंगारी ने परिवार के अरमान राख कर दिए । घटना सोमवार देर रात सोनवर्षा ओपी क्षेत्र के टिकपोखर गांव की है। जहां मंटू शर्मा के घर बेटी की शादी तय होने पर खुशी का महौल था। उसके लिए पुरा परिवार पांच मई को होने वाले सगाई के तैयारी में जुटा था। पिता मंटू एक-एक पैसा इक्कठा कर 30 हजार रुपये घर में रखे थे। वहीं मां होने वाले दमाद को देने लिए कुछ समान खरीद कर रखी थी।
परन्तु खाना बनाने के दौरान चुल्हे से निकली चिंगारी ने सारे अरमान राख कर दिए । एक चीख लोग कुछ समझ पाते तब तक चीख चित्कार में बदल गई। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू तो पाया गया। परन्तु तब तक 30,000 नकदी के अलाव लगभग 60,000 का समान जल कर राख हो गया। सराकरी मुआवजा लेकर अधिकार पहुंचे। मुखिया प्रतिनीधी मंटू पटेल ने भी भरपूर मदद का आश्वासन दिया। लेकिन मंटू शर्मा और परिवार के लिए खुशी का मातम में बदले दर्द के लिए यह मरहम नाकाफी है। जिस कारण परिवार की आखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे।