बक्सर खबर : नगर परिषद चुनाव को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने धर-पकड़ अभियान को तेज कर दिया है। सूचना के अनुसार 21 मई को होने वाले मतदान के पूर्व सभी दागियों को पुलिस अंदर करने के फिराक में है। इनकी सूची डुमरांव व बक्सर नगर थाने की पुलिस तैयार कर रही है। इस संदर्भ में पूछने पर कप्तान उपेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया यह पुलिस का रुटीन वर्क है। हालाकि नप चुनाव के कारण संदिग्ध आचरण वालों को इस माह विशेष टार्गेट किया गया है। उन्होंने बताया इस महीने का कार्य तो अभी प्रगति पर है।
अप्रैल माह के दौरान जिले भर में कुल 125 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। इस दौरान विभिन्न जगह हुई छापामारी व तलाशी के दौरान 4 देशी कट्टे, 4 पिस्तौल, 1 रिवाल्वर व एक रेगुलर राइफल बरामद की गई। विभिन्न थानों की पुलिस ने 324.6 लीटर देशी, 272.23 लीटर विदेशी शराब जब्त की। पिछले माह चोरी अथवा अपराधिक गतिविधियों में इस्तेमाल कुल नौ वाहन जब्त हुए। जिसमें 5 बाइक, 1 स्कार्पियो, 1 ट्रैक्टर व 2 कारें बरामद हुई हैं। फिलहाल सभी थानों को नप चुनाव को देखते हुए एहतियातन सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है।