नाच-गाने के विवाद में ग्रामीणों ने की दूल्हे की पिटाई

0
4769

बक्सर खबरः विवाह हुआ न गवना ससुराल में पीट गए पहुना। जी हां कुछ ऐसी ही घटना सोनवर्षा ओपी क्षेत्र के ब्रह्मटोला गांव में हुई। जहां मंगलवार को द्वारपूजा के दौरान नाच-गाने को लेकर दूल्हे समेत कई लोगों की ग्रामीणों ने पिटाई कर दी। हु आ कुछ यूं नावानगर थाना क्षेत्र के वैना गांव से नंदन यादव के पुत्र सोनू कुमार की बरात ब्रह्मटोला निवासी काशी यादव के यहां आई थी। द्वारपूजा के दौरान डीजे के धून पर नाचने को लेकर विवाद शुरू हुआ।

जिसके बाद ग्रमीणों ने दूल्हे के पिता को एक हाथ जड़ दिया। फिर क्या दूल्हे मिंया आग-बबूला हो गए। डीजे बंद करने को कहा। इतने में ग्रामीण भड़क गए। दूल्हे मिया सोनू की पिटाई कर दी। सोनू भागे-भागे थाने पहुंचे। पुलिस ने पहुंच कर मामला शांत कराया। फिर शादी संपन्न हुई। इस मारपीट में जगदेव यादव, विकास यादव, संतोष यादव समेत दर्जन भर लोग जख्मी हो गए। आपसी समझौते के बाद विवाद शांत हुआ। इस घटना में किसी ने शिकायत नहीं दर्ज कराई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here