मिलरों की उल्टी गिनती शुरु, डीआइजी का फरमान

0
2707

बक्सर खबर : शाहाबाद रेंज के डीआइजी मो. रहमान शुक्रवार को बक्सर पहुंचे। आते ही उन्होंने अनुमंडल स्तर पर लंबित मामलों की जांच शुरु की। उनका पहला पड़ाव रहा सदर डीएसपी शैशव यादव का कार्यालय। कार्यालय निरीक्षण के साथ ही साथ उनहोंने सबसे पहले सरकारी चावल का गबन करने वाले मिलरों की फाइल तलब की। सख्त निर्देश देते हुए कहा ऐसे लोगों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करें। पहले ही काफी विलंब हो चुका है।

इसके अलावा मुख्यमंत्री के निर्देश के आलोक में शराब बंदी पर उन्होंने गहन चर्चा की। सदर अनुमंडल की रिपोर्ट से वे संतुष्ट दिखे। उनके साथ पुलिस कप्तान उपेन्द्र कुमार शर्मा भी थे। इसके तुरंत बाद वे डुमरांव प्रस्थान कर गए। वहां डीएसपी कमलापति सिंह के कार्यालय को भी पहले से अपडेट कर दिया गया था। निरीक्षण के क्रम में डीआइजी से फोन पर बात हुई। उन्होंने बक्सर खबर को बताया अगले फिलहाल चावल गबन करने वाले मिलर व शराब पर विशेष फोकस किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here