बक्सर खबर : सिमरी बाजार में श्रम विभाग के धावा दल ने शनिवार को छापामारी की। यहां दो दुकानों पर काम कर रहे बाल श्रमिकों को दल ने मुक्त कराया। संतोष मिठाई की दुकान पर सेराज कुमार उम्र लगभग साढ़े नौ वर्ष काम कर रहा था। वह दूधी पट्टी सिमरी निवासी मो. जलाल का पुत्र है। इसी बाजार में स्थित राजेन्द्र मिठाई दुकान से चंदन कुमार पिता मुन्ना मल्लाह को मुक्त कराया गया। इस बालक की उम्र लगभग साढ़े आठ वर्ष है। यह भी दूधी पट्टी का निवासी है। धावा दल के सदस्यों ने बताया दुकानदारों ने सरकारी कामकाज में व्यवधान भी उत्पन्न किया।
एक दुकानदार तो कह रहा था। यह मेरा भतीजा है। पूछताछ में पता चला इन दोनों बच्चों से बाल श्रम करवाया जाता है। इन बच्चों को बाल कल्याण समिति की सलाह पर बालगृह में रखा गया है। धावा दल में शिवप्रसन्न राम चौगाई, मनोज कुमार दुबे डुमरांव (दोनों श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी) व बाल कल्याण समिति के विनोद सिंह तथा कृष्णदेव सिंह शामिल थे। इन लोगों ने बताया कि डीएम के निर्देश पर प्रत्येक सप्ताह दोनों अनुमंडलों में जांच का कार्य चल रहा है।