बक्सर खबर : अब वक्त चेतावनी देने और समझाने का नहीं रहा। जो काम नहीं करेगा। उसके खिलाफ सीधे कार्रवाई होगी। यह बातें डीएम रमण कुमार ने गुरुवार को जिले के प्रधान सहायकों के साथ हुई बैठक में कहीं। उन्होंने कहा आप सभी स्वच्छता संग्राम में जुट जाएं। जिन्होंने मानक के अनुरुप शौचालय बनवा लिया है। जिनका वार्ड ओडीएफ मुक्त हो गया है। उन्हें अनुदान की राशि दी जाए। इसी दौरान उन्होंने यह भी बताया कि कर्तव्य में लापरवाही बरतने व बार-बार की चेतावनी के बाद अनुपस्थित रहे लिपिक सुनील कुमार को निलंबित कर दिया गया है।
सुनील सिमरी प्रखंड के आंगनबाड़ी कार्यालय में प्रधान सेवक हैं। उनके विरुद्ध सीडीपीओ ने पूर्व में ही डीएम को रिपोर्ट की थी। डीएम के आदेश में कहा गया है। निलंबन की अवधी में उन्हें जीवन निर्वहन भत्ता दिया जाएगा। वे अब जिला परियोजना कार्यालय में योगदान करेंगे। इसके अतिरिक्त बैठक में डीएम का सारा फोकस स्वच्छता संग्राम पर रहा। उन्होंने कहा पहले चरण में राशि उनको मिलेगी। जो बीपीएल तथा एपीएल के अंतर्गत आते हैं। जिनका भुगतान जून में हो जाना चाहिए। दूसरे चरण में उन लोगों को सहायता मिलेगी। जो इस सूची से बाहर हैं। उन्हें लोहिया स्वच्छता अभियान के अंतर्गत सहायता दी जानी है।