बक्सर खबर : जिलाधिकारी रमण कुमार शनिवार को सुबह डुमरांव पहुंचे। उन्होंने भूमि सुधार उप समाहर्ता (डीसीएलआर ) के कार्यालय का निरीक्षण किया। उनकी पड़ताल इतनी गहन हुई कि फाइलें दिखाते-दिखाते कार्यालय के कर्मचारी पसीने-पीसने हो गए। डीसीएलआर अजीत कुमार भी सवालों का जवाब देते-देते परेशान रहे। डीएम ने उनसे कहा सर्टिफिकेट केस हो अथवा कोई अन्य याचिका। सबकी सुनवाई के लिए प्रतिदिन कोर्ट लगाएं। संबंधित पक्ष को भी अपनी बात रखने का मौका दें। इसके लिए चौकीदार के माध्यम से ग्रामीणों को सूचना दी जा सकती है।
डीएम के वहां आगमन से डुमरांव अनुमंडल मुख्यालय में काफी गहमा-गहमी थी। पूर्व निर्धारित निरीक्षण की सूचना होने के कारण अस्पताल हो या अनुमंडल कार्यालय। सभी जगह कर्मचारी उपस्थित रहे। डीएम तय कार्यक्रम के अलावा कहीं और नहीं गए। लेकिन वहीं से अनुमंडलीय अस्पताल की उपस्थिति पंजी मंगाकर देखी।
ब्रह्मपुर में लगेगी चौपाल
बक्सर : दोपहर बाद डीएम रमण कुमार ब्रह्मपुर प्रखंड मुख्यालय पहुंच गए। वहां के अधिकारियों के साथ विभागीय कार्यों की समीक्षा की। इसके उपरांत शाम में वहां ग्रामीण चौपाल लगाने की योजना है। जिसकी तैयारी प्रशासनिक स्तर से चल रही है।