बक्सर खबर : नया बाजार मठिया मोड़ के पास बेलगाम ट्रैक्टर ले दो वर्ष के मासूम बच्चे की जान ले ली। दुर्घटना गुरुवार की दोपहर हुई। मठिया मोड निवाासी लक्ष्मण राम का दो वर्षीय पुत्र सूर्य कुमार खेलते हुए सड़क के किनारे आ गया। इतने में वहां से गुजर रहे ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया। मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। चालक गाड़ी समेत भागने में सफल रहा। आक्रोशित लोगों ने घटना के विरोध में बक्सर-चौसा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया।
वहां पहुंची पुलिस व प्रशासन की टीम ने लोगों को समझाकर जाम समाप्त कराया। पीडि़त परिवार को मुआवजा देने की बात भी कही गई। कुछ राजनीतिक लोगों ने भी मौके पर पहुंच दुखी परिवार को सांत्वना दी। लेकिन, इस बात का जिक्र यहां होना चाहिए। कृतपुरा की तरफ से चलने वाले बालू और मिट्टी की ढुलाई करने वाले ट्रैक्टर इस पथ पर अक्सर दुर्घटना का कारण बनते हैं। इस पर लगाम लगनी चाहिए। यह पहला मौका नहीं, जब ट्रैक्टर चालकों की वजह से मौत हुई हो। अक्सर वे कभी पैदल तो कभी बाइक सवार की मौत का सबब बनते हैं।