बक्सर खबर : तड़के सुबह आई आधी ने गुरुवार को डुमरांव के लोगों को खूब परेशान किया। एनएच 84 पर नावाडेरा के समीप पुराना ईमली का पेड़ गिर गया। उसकी एक मोटी शाखा सड़क के बिचो-बीच आ गिरी। दोनों तरफ का परिचालन बाधित हो गया। गांव के लोग जमा हुए। पेड़ की डाल को काट कर रास्ता साफ किया गया। इस दरम्यान दोपहर बाहर बजे तक एनएच पर बड़े वाहनों का परिचालन ठप रहा। कार सेवा करने वालों ने भी मौके का लाभ उठा प्रति वाहन बीस रुपये की वसूली की। वहीं दूसरी तरफ बिजली का भी बंटा धार हो गया। गर्मी और उमस के बीच डुमरांव शहर के लोग परेशान रहे। राजेदार तो मारे गर्मी के बेहाल दिखे। पुन: डुमरांव शहर में बिजली की आपूर्ति अपराह्न चार बजे के बाद हुई।