बक्सर खबर : न कानून का डर न पुलिस का भय। क्या इसे ही गुंडा राज कहते हैं। घटना गुरुवार दोपहर की है। बक्सर से पढ़कर छात्र आकाश पटेल अपने गांव चौसा जा रहा था। बीच रास्ते में भैया-बहन नारा के पास बस रोक उसे कुछ युवकों ने उतार लिया। इतना मारा की वह बेहोशी की हालत में पहुंच गया। पता चला वह चौसा नरबतपुर का निवासी है। उसे पहले स्थानीय स्तर पर उपचार के लिए ले जाया गया। डाक्टरों ने कहा उसके सर और गर्दन में गहरी चोट है। फिर उसे बेहतर उपचार के लिए पटना रेफर कर दिया गया। जब इस घटना की खबर मीडिया को मिली।
कुछ लोगों ने संबंधित मुफस्सिल थाने से इसके बारे में पूछा। वहां के थानेदार का बयान आया इसकी सूचना हमें नहीं है। शुक्रवार को बक्सर खबर ने भी मुफस्सिल थाने से संपर्क किया। फोन पर इसका कोई जवाब नहीं मिला। यह है जिले की पुलसिंग का हाल। पता नहीं इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को भी है या नहीं। जिस थाने को इस तरह की हरकत का पता नहीं। वहां और क्या उम्मीद की जा सकती है। सुशासन के दौर में इससे ज्यादा उम्मीद करना भी इस थाने की पुलिस से बेमानी है। ग्रामीण सूत्रों ने बताया घायल छात्र का उपचार पटना में चल रहा है। उसके साथ मारपीट करने वाले अन्य छात्र भी उसी गांव के रहने वाले हैं। इस वजह से मामले को सलटाने का प्रयास किया जा रहा है।