बक्सर खबरः डुमरांव नगर थाना के सामने बुधवार सुबह अफरातफरी का महौल हो गया। जब पुलिस ने बक्सर से विक्रमगंज जा रही समझौता एक्सप्रेस को रोका। उसकी तलाशी शुरू हो गई। देखते-देखते डुमरांव- विक्रमगंज पथ पर नया थाना के पास भीड़ लग गई। लगभग एक घंटे चले तलाशी अभियान में पुलिस को सफलता मिली। जिसकी उसे तलाश थी। भुसी के बोरे में छिपाकर रखी गई शराब की दो पेटी बरामद हुई।
इस सिलसिले में तस्करी करने वाले युवक को गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि टाइगर मोबाइल को सूचना मिली कि समझौता एक्सप्रेस से शराब की तस्करी हो रही है। जिसके बाद दो पेटी फ्रुटी शराब बरामद किया गया। जो 101 पैक निकला व कोपवां निवासी उपेन्द्र कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया। सिंह ने पूछताछ में बताया कि वह लम्बे समय से यूपी से शराब लाकर गांव में बेचता था। आज भी ट्रेन उतर कर समझौता एक्सप्रेस बस से गांव के लिए चढ़ा पर नसीब खराब निकला और आज पकड़ा गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि टाइगर मोबाइल के सुधांशु सिंह ने एक बार फिर बेहतर काम किया है।