पार्षद ने लिखी सांसद को चिठ्ठी, मूल-भूत सुविधाओं से कोसों दूर है डुमरांव

0
1647

बक्सर खबरः एक तरफ जहां डुमरांव नगर परिषद् हर रोज विकास का गौरव गान कर रहा है। वही वार्ड नम्बर 20 के पार्षद सोनू राय ने सांसद के नाम मूलभूत विकास के लिए पत्र लिख सारी विकास की पोल खोल दी। राय ने सांसद अश्वनी चैबे को दिए पत्र में डुमरांव राज हाई स्कूल के पास महादलित बस्ती में शौचालय, स्वच्छ पेयजल, अपना अवास जैसे मूलभूत सुविधा उपल्बध कराने की गुहार लगाई। इसके अलावे सेन्ट्रल नाले की सफाई, टेक्सटाइल काॅलोनी, चाणक्यपुरी काॅलोनी में नाली निर्माण करा जल निकासी की मांग।

डुमराव की सबसे बड़ी व गंभीर समस्या प्रतिदिन जाम लगना जिससे मुक्ती दिलाने के लिए बाइपास रोड़ की मांग। अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार को दूर करने की मांग। क्योंकि एलपीसी बनवाने के लिए मनमांगी ढंग से पैसे वसुले जाते है। राय ने कहा कि सांसद ने भरोसा दिया की सभी समस्याओं को दुर किया जायेगा। डुमरांव को भष्टाचार मुक्त बनाया जायेगा।

यज्ञ का पोस्टर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here