चौगाई में छात्राओं ने काटा बवाल, प्राचार्य ने कहा कर देगें एफआइआर

0
2361

बक्सर खबरः मंगलवार की चौगाई  में छात्राओं ने जमकर बवाल काटा। सभी छात्राएं इण्टर उच्च स्तरीय विद्यालय चौगाई में दसवीं की थी। छात्राओं का आरोप है कि पोषाक राशि व साइकिल राशि के पैसे अभी तक नही मिले है। वितरण के नाम पर दो सौ रूपये वसुली की जा रही विद्यालय प्रबंधन द्वारा की जा रही है। जिसको लेकर छात्राओं ने घंटों बवाल काटा। छात्रा उग्र तब हो गई जब प्रधानाध्यापक द्वारा उन्हें एफआइआर में फसाने की धमकी दी गई। जिसके बाद छात्राएं भड़क गई आरोपों की बौछार कर दी। छात्रा रूपा कुमारी,नैना कुमारी,चांदनी कुमारी, प्रिया कुमारी, सिम्मी कुमारी, ज्योती कुमारी ,खुशी कुमारी, अंजली कुमारी, खुशबु कुमारी, सिबु कुमारी, गुड़ीया कुमारी ने कहा कि अपने तो आते नही है। शिकायत करने पर पैसा मांगते है। और नही देने पर 75 फिसदी हाजरी की मांग करते है। हम तो है आप आते ही नही तो हाजरी कौन बनायेगा। पढ़ाना तो है नही सिर्फ बैइ कर गप्पे मारते है। कुछ कहने पर फेल करने की धमकी देते है। विद्यालय प्रबंधन द्वारा काफी समझाने बुझाने के बाद छात्राएं शांत हुई। वही प्राचार्य संतोष ओझा ने बताया कुल 143 नमांकीत छात्रों में से 72 छत्राॅओं को पैसा भेज दिया गया है। और बाकी छत्राओं को बैंक में पैसा भेजा जा रहा है। सारी आरोप बेबुनियाद है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here