बक्सर खबरः राज राजेश्वरी त्रिपुर सुन्दरी मां भगवती मंदिर का वार्षिकोत्सव वैदिक मंत्रोच्चार के बीच संपन्न हुआ। डुमरांव लालटोली रोड स्थित मां के मंदिर में सुबह से ही मंदिर परिसर में वैदिक मंत्रोच्चार तथा तांत्रिक मंत्र पुजा शुरू हो गयी। हजारों श्रद्धालुओं ने पूजा में हिस्सा लिया तथा मां भगवती मंदिर में मत्था टेक परंपरा के अनुसार सूखे मेवे का प्रसाद चढ़ा पूजा अर्चना किया। मंदिर के पुजारी किरण शंकर मिश्र के नेतृत्व में संपन्न हुए वार्षिकोत्सव पूजन में शहर के साथ ही दूर दूर के श्रद्धालु भक्त आए थे।
पूजा समिति द्वारा लंगर चला प्रसाद का वितरण किया गया। श्रद्धालु पंक्तिबद्ध होकर प्रसाद ग्रहण कर रहे थे। अपने तरह के इस अनोखे मां भगवती के मंदिर के साथ कई मान्यताएं जुड़ी है। शाहाबाद प्रक्षेत्र में इसे तांत्रिक मंदिर का गौरव प्राप्त है। मंदिर में बगलामुखी के साथ ही दस महाविद्याए तथा पंच भैरव की मूर्तियां स्थापित है। जिस कारण भक्तों का आकर्षण बना रहता है। यही कारण है कि आज पूरे दिन यहा भक्तों का हुजूम उमड़ा रहा। शाम में महाआरती का आयोजन किया गया। जिसमें भक्तो के जयघोष से इलाका भक्तिमय बना रहा। वार्षिक पूजा में शहरवासियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया था।