बक्सर खबरः डुमरांव के अमर शहीदों के 75 वीं शहादत दिवस पर नगर के युवाओं ने तिरंगा झंडा निकाल पूरे शहर का भ्रमण किया। शहीद स्मारक स्थल पहुंच शहीदों को श्रद्धांजली दिया गया। राष्ट्रवादी एकता दल के बैनर तले निकले इस यात्रा में हजारों युवाओं ने 21 मीटर लंबे तिरंगे के साथ पूरे नगर का भ्रमण किया। इस दौरान यात्रा में शामिल युवा वीर शहीद अमर रहे, वंदे मातरम, भारत माता की जय जैसे गगनभेदी नारे लगा रहे थे। नगर के साफाखाना रोड से निकला यह तिरंगा यात्रा स्टेशन रोड, नया तालाब रोड, शहीद गेट, चैक रोड होते हुए राजगढ़ प्रांगण पहुंचा तथा वहा से लौट कर शहीद स्मारक स्थल पर आया।
जहा युवाओं ने बारी बारी से शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके प्रति अपनी आस्था दिखलाई। डुमरांव में पहली बार शहीदों के सम्मान में आयोजित इस कार्यक्रम की चहुंओर भूरि भूरि प्रशंसा हो रही थी। शहीदों के सम्मान में निकली तिरंगा यात्रा का कारवां जैस जैसे आगे बढ़ रहा था लोगों की तादात बढ़ते जा रही थी। तिरंगा यात्रा में शामिल युवाओं का जोश व उत्साह देखते ही बन रहा था। युवओं ने अपने शहीदों के पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया। मौके पर अरविंद प्रतान शाही उर्फ बंटी शाही, संजय सिंह, संजय चंद्रवंशी सुमीत कुमार सोमू, संतोष चैबे, अमित कुमार, संतोष प्रजापति, सुनील प्रजापति, विश्वजीत पाठक, संतोष, द्वारिका राय, शैलेन्द्र पासवान, आदित्य, धर्मेन्द्र सोनू सहित हजारों लोग थे।