बक्सर खबर: शराब तस्करों को खिलाफ पुलिस कप्तान के सख्त रवैये के बाद थानाध्यक्षों ने मोर्चा खोल दिया है। जिसका परिणाम है कि निछले 24 घंण्टे के अंदर के धनसोई पुलिस ने स्थानीय बजार से तीन हजार दारू का शीशी बरामद किया साथ ही। उपमुखिया समेत तीन को गिरफ्तार किया। इसकी जानकारी पुलिस कप्तान राकेश कुमार ने नगर थाने में प्रेसवार्ता आयोजित कर दी। कुमार ने बताया कि पुलिस का एक सुत्र है शराब तस्करों को जेल पहुंचाना। जिसके लिए पुलिस ने मोर्चा खोल दिया है। जिसका परिणाम है कि पिछले कुछ घंटों में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगभग दस हजार से अधिक पैकेट शराब के साथ एक दर्जन के करीब तस्कर गिरफ्तार किये गये है। जिले थानाध्यक्षों को स्पष्ट कर दिया गया है। इसमें कोताही बर्दाश्त नही होगी। इसलिए खुद करे गस्ती करें।
कप्तान ने कहा कि इसका बखूबी पालन सभी थानाध्यक्ष कर रहे है। जिसका परिणाम भी आप सभी के सामने है। धनसोई बजार में गुरूवार की रात गुप्त सूचना मिली थी कि धनसोई थाना के स्थानीय बजार से हुई। गुप्त सूचना मिली की पूर्व उप मुखिया मुखिया रंगलाल सिंह पिता राजेश सिंह के घर शराब है। जिसके बाद थानाध्यक्ष नरेन्द्र सिन्हा द्वारा छापेमारी की गई। जहां मुखिया के घर से 180एमएल के 12 पेटी यानी कुल 576 बोतल शराब बरामद हुआ है। इसके बाद दुसरी छापेमारी भी धनसोई बजार निवासी रमेश सिंह पिता हीरा सिंह के यहां हुई जहां 180 एमएल के तीन पेटी यानी 149 बोतल व 175 एमएल के 12 बोतल यानी कुल 161 बोतल यूपी मार्का देशी शराब बरामद हुआ। शनिवार को स्थानीय बजार में लड्डू सिह पिता राजेश सिंह के 180 एमएल के 46 पेटी यानी 2208 बोतल व 96 बोतल 750 एमएल की बोतल बरामद हुई। आगे भी छापेमारी जारी है।