बक्सर खबर : भूमि हीन लोगों को जमीन देने के नाम पर एक तारीख को शहर में जुटान किया गया है। इसके अगुआ किसान नेता राणा रणजीत सिंह हैं। जिन्होंने इसे रैली का नाम दिया है। स्थान किला मैदान दिनांक एक सितम्बर। इसका आवेदन भी उनके द्वारा अनुमंडल प्रशासन को दिया गया था। जिसे प्रशासन ने पहले ही अस्वीकृत कर दिया है। बावजूद इसके रणजीत सिंह व उनके समर्थक एक सितम्बर को रैली को लेकर अड़े हुए हैं। इसको देखते जिला प्रशासन ने संयुक्त आदेश जारी कर सभा को अवैध करार देते हुए विधि व्यवस्था बनाने का निर्देश जारी किया है।
प्रशासन का कहना है इस तरह का आयोजन करना गैर कानूनी है। जिसमें कई जिलों के लोगों भूमि का प्रलोभन दे यहां बुलाया जा रहा है। अगर कार्यक्रम करने का प्रयास किया गया तो आयोजक के विरुद्ध प्राथमिकी भी होगी। हालाकि प्रशासन ने पूर्व से ऐसा न करने की हिदायत आयोजकों को दे रखी है। वहीं पुलिस कप्तान राकेश कुमार ने कहा प्रशासनिक आदेश के अनुरुप विधि व्यवस्था के लिए पुलिस फोर्स हर जगह शहर में तैनात रहेगी।