बक्सर खबर : बक्सर में शनिवार का दिन काफी गहमागहमी भरा रहेगा। क्योंकि इस तिथि को दो त्योहार एक साथ पड़ रहे हैं। मुस्लिम भाइयों का त्योहार बकरीद इसी तिथि को मनाया जा रहा है। वहीं बक्सर के प्रमुख मेलों में से एक वामन द्वादशी का मेला भी शनिवार को ही पड़ रहा है। इस वजह से शहर में काफी भीड़ रहेगी। हालाकि सुकून भरी बात यह है कि वामन द्वादशी का मेला शहर से दूर केन्द्रीय जेल के पास लगता है। इससे मेलार्थियों को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।
लेकिन यात्री वाहनों के आने-जाने के कारण सड़कों पर काफी रस रहेगा। वैसे प्रशासन ने बकरीद के त्योहार को देखते हुए पहले से ही विधि व्यवस्था को चुस्त रखने का इंतजाम कर रखा है। इस वजह से वामन द्वादशी के मेले में आने वालों को परेशानी नहीं होनी चाहिए। बावजूद इसके शहर के अलावा गंगा घाटों पर भी चौकसी होनी चाहिए। क्योंकि भगवान वामन के जन्म दिवस के मौके पर गंगा स्नान करने वालों की काफी भीड़ रहती है। खासकर सुमेश्वर स्थान घाट से लेकर चरित्रवन के घाटों पर श्रद्धालु स्नान करने आते हैं।