बक्सर खबर : शराब की तस्करी का कारोबार पूरे बिहार में पुलिस और प्रशासन के लिए सर दर्द बन गया है। रोज कहीं न कहीं शराब की बरामदगी हो रही है। लेकिन रविवार की सुबह सिमरी पुलिस के हाथ कुछ ऐसा लगा कि पूरी पुलिस टीम उछल पड़ी। शराब से भरी ट्रक को सिमरी-भोजपुर मार्ग पर पकड़ा गया। पुलिस के अनुसार यह ट्रक रविवार की सुबह साढ़े चार बजे पैलाडीह पुल के पास बरामद हुआ। जिसमें लगभग ग्यारह लाख रुपये की शराब बरामद हुई।
पुलिस के अनुसार तीन युवक पकड़े गए हैं । विमलेश कुमार राय पिता भोला राय, ग्राम व थाना सिंकदरपुर , अभिषेक पांडेय पिता प्रेमशंकर पांडेय सहतवार, अर्जुन तिवारी पिता बिजेन्द्र तिवारी ग्राम बस्ती थाना शेखपुरा, सभी जिला बलियां के निवासी हैं। इन युवकों ने कहा उन्हें यही कहा गया था कि ट्रक सिमरी बाजार में पहुंचाकर छोड़ देना था।
लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने इन्हें दबोच लिया। ट्रक की तलाश ली जाने लगी तो उसमें से कुल 238 पेटी देशी शराब मिली। बोतलों की कुल संख्या 10 हजार 710 है। इसकी जानकारी पीसी आयोजित कर ब्रह्मपुर के अंचल निरीक्षक जितेन्द्र यादव व सिमरी थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने दी। इंस्पेक्टर ने कहा यहां की पुलिस टीम ने अब तक की सबसे बड़े बरामदगी की है। इनका नाम पुलिस रिवार्ड के लिए भेजा जाएगा। जो शराब मीडिया को दिखाई गई। उन बोतलों पर संतरा देशी, हरियाणा लिखा हुआ था। पुलिस यह मानकर चल रही है। ट्रक बलियां से ही सिमरी के लिए चला था। युवक पूरी बात नहीं बता रहे। फिलहाल उनसे पूछताछ जारी है।