बक्सर खबर : जीवितपुत्रिका व्रत के दिन बक्सर की ऐतिहासिक रामलीला प्रतिवर्ष प्रारंभ होती है। इस परंपरा का निर्वहन करते हुए रामलीला समिति बक्सर द्वारा इस वर्ष भी विजया दशमीं उत्सव का आयोजन किया गया है। 21 दिन तक चलने वाले महा उत्सव का प्रारंभ बुधवार की संध्या रामलीला मंच से किया गया। लक्ष्मीनारायण मंदिर के महंत श्री राजगोपालाचार्य गणेश पूजन के साथ दीप जलाकर महोत्सव का शुभारंभ किया गया। महंत गोपालाचार्य उपाख्य त्यागी जी ने कहा ऐसे आयोजन संस्कृति की रक्षा के लिए आवश्यक हैं। यहां की समिति इसके लिए धन्यवाद की पात्र है।
कार्यक्रम के संचालन कर्ता बैकुण्ड शर्मा ने कहा बक्सर की रामलीला आजादी के पूर्व से निरंतर चली आ रही है। इसके लिए जिले के सभी नागरिक व श्रद्धालु धन्यवाद के पात्र हैं। मीडिया प्रभारी सह संयुक्त सचिव हरिशंकर गुप्ता ने बताया प्रत्येक दिन सुबह रास लीला व शाम में रामलीला का आयोजन होता है। प्रथम दिन वृंदावन की मंडली ने सती-मोह लीला का जीवंत मंचन किया। मौके पर राजनेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा रामलीला समिति के सुरेश संगम कोषाध्यक्ष, जोखन जी, कृष्णा वर्मा, कमलेश्वर तिवारी, बालेश्वर राम, राजकुमार गुप्ता, साकेत कुमार, नारायण राय, सुबाष साह, विकाश वर्मा, राकेश राय, सुनील मानसिंहका, मदन जी दुबे, वैकटेश्वर मिश्रा, बच्चा राय, प्रफुल्ल चंद, शिवकुमार खेमका आदि उपस्थित रहे।