बक्सर खबर : यात्री कल्याण समिति टुडीगंज रेलवे प्रबंधन से खासा नाराज है। उनका कहना है पिछले कई वर्ष से हम लोग लगातार शांति पूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे हैं। बार-बार आश्वासन के बाद भी स्टेशन पर मूलभूत सुविधाओं ा घोर अभाव है। अधिकारी आते हैं आश्वासन देते हैं। फिर भूल जाते हैं। यह सिलसिला कब तक चलेगा।
फरक्का, विभूति, तूफान एक्सप्रेस के ठहराव के लिए अनेकों ज्ञापन रेलवे को दे चुके। लेकिन सभी प्रयास अभी तक अन-सूने हैं। यहां की जनता अब चुप नहीं बैठेगी। यात्री समिति के अध्यक्ष कामेन्द्र सिंह ने बताया शनिवार को काली पट्टी बांध विरोध जताया जाएगा। मांगपत्र तैयार है, जिसमें ग्यारह मांगे शामिल हैं।