शहर ही नहीं अब गांव में भी मन रही भव्य दुर्गा पूजा

0
946

बक्सर खबर : एक दौर था जब दुर्गा पूजा उत्सव देखने के लिए लोग शहर आते थे। वक्त बदलने के साथ यह नजारा अब गांवों में भी दिख रहा है। भव्य पंडाल अब गांवों में भी बन रहे हैं। एनएच पर बसे प्रताप सागर गांव की बात करें तो कभी यहां छोटी दुर्गा पूजा होती थी। पिछले वर्ष गांव के कुछ युवकों ने मिलकर विशाल युवा क्लब का गठन किया। इस वर्ष यहां भव्य पूजा पंडाल बन रहा है।

एनएच से लगे भव्य उत्सव की तैयारी जोरदार तरीके से चल रही है। पूजा समिति के सदस्यों ने बताया यहां कोलकत्ता से मूर्ति बनाने वाले कारीगर आए हैं। पूजा के अंतिम तीन दिनों में ग्रामीण युवा यहां नाटक का मंचन करते हैं। इस आयोजन में बबलु यादव, अर्जुन यादव, राकेश यादव, कृष्णा शर्मा आदि पूर्ण सहयोग कर रहे हैं।

विज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here