बक्सर खबरः जिलें में टूटी सड़कें व बढ़ते अपराध की समस्या को लेकर मुख्यमंत्री से मिलेगें पूर्व मंत्री अजीत चौधरी। शनिवार को चक्की प्रखंड के बलबत्रा गांव में समर्थक द्वारा आयोजित बैठक में कई समस्या के निदान को लेकर लोगों की जन समस्या सुनी। चौधरी ने कहा कि बिहार में पिछले दो सालों में अपराधी निरंकुश हो गये विकास की धारा रूक गई है। चारों तरफ लूट हत्या बढ़ गई है। अपराधी बेलगाम हो गया। चारों तरफ सड़के टूटी हुई है।
चारों तरफ अफिसरशाही चल रही शिकायत सिर्फ हाथों में लिया जा रहा है। आॅफिस की शोभा बढ़ा रही है। कमीशन खोरी इतना है कि सड़कें आगे से बन रही है पिछे से उखड़ रही है। इसका बेहतर नरजारा स्थानीय विधायक के गांव जाने वाली सड़क से बेहतर क्या हो सकती है। इन समस्याओं को लेकर अगले सप्ताह में सुशासन बाबू से मिलकर निदान की मांग करेगें। इस बैठक की अध्यक्षता सुरेन्द्र यादव, संचालन जगदेव यादव ने किया। बैठक में मों. काशीम, रघुविंदर गोड़, सुभाष यादव, अशोक यादव, मुन्ना यादव, अनिल चौधरी, राजू अंसारी, जग नरायण यादव, हरेराम यादव, बवन राम, शिवकुमार खरवार, भोला खरवार, प्रभु चैधरी, राम सागर चौधरी, राम भुवन राजभर सहित दर्जनों समर्थक मौजूद थे।