बक्सर खबर : राष्ट्रीय राजमार्ग 84 का निर्माण हर हाल में होगा। प्रशासन ने इसके सख्त संकेत दे दिए हैं। सोमवार को इस परियोजना का विरोध करने वालों के खिलाफ ब्रह्मपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। सीओ के आवेदन पर पुलिस ने सुबाष ओझा देवकुली, अक्षय यादव निमेज, शंभु दुबे रमगढ़, अखिलेश सिंह गरहथा समेत कुल 31 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। इनके अतिरिक्त 100 अज्ञात को भी अभियुक्त बनाया गया है। प्रशासन ने कार्य में व्यवधान को रोकने के लिए मौके पर पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया है। साथ ही डुमरांव एसडीओ को हर समय तैयार रहने का कहा गया है। यह सबकुछ जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा के सख्त निर्देश के बाद हुआ है। डीएम ने एनएच के भू धारियों की समस्या सुनने के लिए सोमवार को बुलाया था। क्योंकि शनिवार से ही प्रारंभ हुए निर्माण कार्य का भू धारी विरोध कर रहे थे। उनका कहना है व्यवसायिक मुआवजा मिलना चाहिए।
कहां से शुरु हुआ विरोध
बक्सर : शनिवार को एनएच प्रोजेक्ट की कार्यकारी एजेंसी पीएनसी इंफ्रास्ट्रक्चर प्रा. लि. ने कुआंवन गांव के समीप कार्य प्रारंभ किया। इस एजेंसी को कुआंवन गांव से बक्सर तक निर्माण कार्य पूरा करना है। वहां प्रदर्शन करने वालों ने एजेंसी का काम रोक दिया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने उन्हें समझाया। रविवार को पुन: कार्य प्रारंभ हुआ। दोबारा विरोध हुआ। जिसे देखते हुए जिलाधिकारी और एसडीओ की अनुमति के बाद सीओ ने सोमवार को प्राथमिकी दर्ज कराई। अधिकारियों ने कहा डीएम का सख्त निर्देश है। किसी भी हाल में काम नहीं रुकना चाहिए। मौके पर भारी संख्या पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।