बक्सर खबर : मुखिया पति के साथ कुछ लोगों ने गुरुवार को मारपीट की। उन्हें इतना मारा की उनके शरीर पर जगह-जगह चोट के निशान दिखने लगे। भागे-भागे सहियार मुखिया पति शंकर सिंह सिमरी थाने पहुंचे। वहां उन्होंने ईट भट्ठा संचालक श्रीकांत राय व कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। शंकर के अनुसार वे मुझे बुलाकर साथ ले गए। एक जगह ले जाकर जबरन हजार-हजार रुपये के बॉड पेपर पर दस-दस लाख रुपये लेदानी का दबाव बनाने वाले। मना करने पर मारपीट की। मैं जान बचाकर भागा। इस दौरान मेरो मोबाइल फोन और तीस हजार रुपये कहीं गिर गए। शंकर ने पुलिस को बताया उनकी पत्नी अर्चना देवी सहियार पंचायत की मुखिया है।
यह लोग चाहते हैं विकास की जितनी भी राशि आ रही है। उसका आधा हिस्सा कार्य के लिए उनको दिया जाए। यह विवाद उनके बीच मारपीट का मुख्य कारण है। वहीं ईट भट्ठा संचालक एकवना निवासी श्रीकांत राय के अनुसार इसने कुछ वर्ष पहले उनसे 29 लाख रुपये लिए थे। जिसका पेपर भी उनके पास है। राशि का अधिकांश भुगतान चेक से किया गया है। बार-बार वादा करने के बाद भी शंकर रकम लौटा नहीं रहे थे। पंचायत हुई तो अपना खेत हमारे नाम किया। वहां जाने पर पता चला वह जमीन पहले ही वह किसी और को बेच चुका है। इसी मामले में बात करने पर उसने झूठा मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं पुलिस के अनुसार दोनों पक्ष के लोगों ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। श्रीकांत राय के मुकदमें में शंकर व उनके दो पुत्र बालाजी व रामजस सिंह को अभियुक्त बनाया गया है।