बक्सर खबर : केन्द्रीय राज्य स्वास्थ्य मंत्री सह स्थानीय सांसद अश्विनी चौबे ने किला मैदान में एकीकृत योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया। जिसमें सर्वाधिक बजट प्रधानमंत्री सड़क योजना का रहा। जो सड़के बन गई हैं। उनका उद्घाटन हुआ। जिनका कार्य शुरू हुआ है उनका शिलान्यास किया गया। किला मैदान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अपनी निधि से जिले में लगी मध्यम श्रेणी की हाई मास्ट लाइट, सामुदायिक भवन आदि शामिल है। मीडिया प्रभारी के अनुसार वित्तीय वर्ष 2015-16, एवं 16-17 की कुल तीन करोड़ 64 लाख रुपये की योजनाएं शामिल हैं। इसके अलावा जिले की छह प्रमुख सड़के हैं। जिनका निर्माण पूरा हो गया है।
जिनमें आशा-पडऱी से नियाजीपुर मार्ग, सोनवर्षा से दुधारचक, दुधारचक से मिशन मोड़ होते बड़का गांव, गिरधर बरावं से सारा नहर पुल, गिरधर बरांव बस स्टैंड से चंदवा नहर पुल, सोनवर्षा से मझवारी-दुल्हपुर पथ। यह सभी मार्ग बक्सर व ब्रह्मपुर विधानसभा के अंतर्गत आते हैं। इसके अलावा दूसरे चरण में जो प्रमुख सड़के बनने वाली हैं। उनमें धनसोई पथ से कासिमपुर, तियरा-धनसोई मार्ग से मटकीपुर मनिया पथ, चौसा स्टेशन से न्यायीपुर मार्ग, महावीर स्थान से जमौली पथ शामिल हैं। यह सभी ग्रामीण सड़के आवागमन के लिहाज से बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। इस मौके पर भाजपा के तीनों विधान सभा प्रत्याशी रहे प्रदीप दुबे, विश्वनाथ राम एवं सत्येन्द्र कुंवर, सिमरी से त्यागी, जिलाध्यक्ष राणा प्रताप, विनोद चौधरी आदि मौजूद रहे।