बक्सर खबरः बुधवार को खरना कर व्रती महिलाओं ने 36 घंटे के निर्जला छठ व्रत की शुरूआत की। खरना में आम की लकड़ी तथा मिट्टी के चूल्हें पर गाय के दूध तथा गुड़ में खीर तथा रोटी का प्रसाद बनाया गया। जिसे खाकर व्रती महिलाओं का निर्जला व्रत शुरू हुआ। इधर बुधवार को पूरे दिन बाजार में व्रती परिवार के द्वारा फल, सूप, दौरा, महावर आदि की खरीददारी की जा रही थी। बाजार में सुबह से देर रात तक तिलभर भी जगह नहीं बची है।