प्रशासनिक सहयोग न मिलने से देवढिय़ां में मायूसी

0
91

बक्सर खबर : राजपुर प्रखंड का देवढिय़ां गांव। इस गांव में छठ पूजा बड़े ही उत्साह से और शानदार तरीके से मनाई जाती है। यह गांव पूरे प्रखंड में मशहूर है। क्योंकि यहां जिले का अति प्राचीन सूर्य मंदिर है। उसके पास में तालाब भी है। यहां प्रत्येक वर्ष ग्रामीण आपसी सहयोग से पूरे परिसर की सफाई करते हैं। लेकिन यहां के युवाओं की शिकायत है। प्रशासनिक स्तर से कोई सहयोग नहीं मिलता।

सच भी है, त्योहार में प्रशासनिक सहयोग तो नगर परिषद क्षेत्र में हो पाता है। यह जानते हुए भी यहां के युवा इस बात से हतोत्साहित हैं। उनका कहना है प्रशासन घाट का निरीक्षण भी नहीं करता। न ही सुरक्षा व्यवस्था के लिए स्थानीय लोगों के साथ बैठक करता है। ग्रामीण स्तर पर भी प्रशासनिक पहल होने से लोगों में सजगता रही है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here